ट्रैक्टर और ट्रक की हुई जबरदस्त भिंडत तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल
ट्रैक्टर और ट्रक की हुई जबरदस्त भिंडत तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल

*थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत नगला संदलपुर भट्टे के समीप nh2 हाईवे पर ट्रैक्टर और ट्रक की हुई जबरदस्त भिंडत तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल*
पूरा मामला थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत गांव नगला संदलपुर के भट्टे के समीप nh2 हाईवे से जुड़ा हुआ है
आज दिनांक 27 9 2023 को nh2 हाईवे पर उसे समय चीख पुकार मच गई जब
ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण भिंडत में तीन लोग घायल
फिरोजाबाद जिले के हाइवे रोड स्थित धातरी के निकट उस समय अफरा तफरी मच गयी जब ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण भिंडत हो गयी। जिसमें तीन लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुॅची पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
फिरोजाबाद जिले के हाइवे रोड स्थित गाॅव धातरी के निकट एक ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण भिंडत हो गयी। जिसमें ट्रक चालक रंजीत झा पुत्र रामेश्वर झा निवासी कलकत्ता और परिचालक मुरारीलाल पुत्र रामनरेश निवासी दरभंगा बिहार तथा ट्रªैक्टर लेवर रूपचंद पुत्र ज्ञान सिंह इलाहाबाद घायल हो गये। लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर इंटें भरकर ले जा रहा था। कुछ ही देर में आस- पास के लोगों की भीड एकत्रित हो गयी। सूचना पुलिस को कर दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी। पुलिस ने घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहाॅ उनका उपचार जारी है।
*जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel



