स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करते हुए नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम द्वारा पूरे नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है ।
स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करते हुए नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम द्वारा पूरे नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है ।

मंडल प्रभारी गंगाप्रसाद करवरिया
चित्रकूट। स्वच्छ भारत अभियान को गति प्रदान करते हुए नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम द्वारा पूरे नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में शुक्रवार को शास्त्री नगर में साफ सफाई का कार्य सफाई नायक अमित कुमार द्वारा सभासद शंकर यादव की मौजूदगी में कराई गई । सफाई अभियान के तहत नालियों की तली से जमा कचरा निकाला गया और घास फूस हटाकर नालियों की जल निकासी दुरुस्त कराई गई । अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव ने सफाई कार्य का निरीक्षण करते हुए मोहल्ले वासियों से कहा कि साफ सफाई का कार्य सिर्फ नगर पालिका के भरोसे संभव नहीं है इसमें सभी लोगों की भागीदारी आवश्यक है . घरों का कूड़ा करकट नालियों में ना फेंकने के लिए भी उन्होंने सभी नगर वासियों से अनुरोध किया है. कहा कि कूड़ा गाड़ी हर मोहल्ले में जा रही है सभी लोग अपने घरों का कूड़ा, कूड़ा- गाड़ी में ही डालें , इधर-उधर न फेंके, साफ-सफाई संचारी रोगों की रोकथाम के लिए बहुत आवश्यक है । सरकार नगरों को साफ स्वच्छ रखने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं ,शासन की मंशानुसार पूरे शहर में साफ सफाई के लिए नगर पालिका निरंतर अभियान चला रही है। मोहल्ले वालों ने उनसे अधूरा नाला पूरा कराने, जमरएहई नाथ वाले नाला को शिवपुरी स्कूल तक बढ़ाने और राजपूत स्कूल के पास जल भराव की समस्या दूर करने तथा सभी गलियों में प्रकाश व्यवस्था कराए जाने की मांग की , जिस पर ईओ ने कहा कि पालिका द्वारा 500 नाग लाइट खरीदी जा रही हैं, शीघ्र ही प्रकाश व्यवस्था विस्तारित मोहल्ले में की जाएगी।
Subscribe to my channel



