डुुडौली गांव में दिव्यांग उमा देवी मिश्रा को आज तक नहीं मिला सरकारी लाभ
डुुडौली गांव में दिव्यांग उमा देवी मिश्रा को आज तक नहीं मिला सरकारी लाभ

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
डुुडौली गांव में दिव्यांग उमा देवी मिश्रा को आज तक नहीं मिला सरकारी लाभ
चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर ब्लाक पहाड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत डुुडौली की रहने वाली उमा देवी मिश्रा जो दोनों आंखों से दिव्यांग है आज तक इन्हें कोई सरकारी लाभ नहीं मिला बहुत ही गरीब और असहाय महिला है युवा समाजसेवी संदीप द्विवेदी और शिव कमल मिश्रा अपने साथियों के साथ आज पहुंचकर इनका हाल-चाल जाना और सरकारी लाभ दिलाने की बात कही आखिर जनपद में हो क्या रहा है जनपद के जिम्मेदारों को क्यों नहीं दिख रहा गरीबों का दर्द क्या ब्राह्मण होना अभिशाप बन गया है क्या ब्राह्मण गरीब नहीं होते आखिर कब तक ब्राह्मणों के साथ है ऐसा सौतेला व्यवहार होता रहेगा समाजसेवियों ने चैनल के माध्यम से जनपद के जिम्मेदारों से निवेदन करते हुए मांग किया है तत्काल प्रभाव से इनको सरकारी लाभ दिलाया जाए और अपने समाज के लोगों से भी निवेदन किया है आप सभी लोग अपने स्तर से इनका सहयोग करें इस मौके पर बहुत अधिक संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



