सहरसा बिहार पागल कुत्ते ने 10 वर्षीय बच्ची को काटकर किया जख्मी
पागल कुत्ते ने 10 वर्षीय बच्ची को काटकर किया जख्मी
रिर्पोट – ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर- बिहार के सहरसा जिले के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के तिरी पंचायत स्थित धनछोहा में एक पागल कुत्ता के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। पागल कुत्ता के काटने से लक्ष्मीनिया गांव महतो टोला निवासी अशोक महतो के 10 वर्षीय पौत्री सपना कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। लोगों के द्वारा जख्मी बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी सौरबाजार में भर्ती कराया गया। पीड़ित जख्मी बच्ची के दादाजी ने कहा कि गुरुवार को हमारी पौत्री सपना अपने साथी के साथ पढ़ने के लिए धनछोहा गांव एक नीजी कोचिंग संस्थान गई थी,पढ़कर घर वापस होने के दौरान धनछोहा निवासी पप्पू सिंह के पागल पालतू कुत्ते ने अपने चपेट में लेकर कई जगह पर काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। लोगों ने पालतू कुत्ते मालिक से कुत्ते को बांधकर रखने को कहा है। ताकि दोबारा इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दे।