अलग जगहों से गुरुवार को तीन शराब कारोबारी को किया गया गिरफ्तार
अलग जगहों से गुरुवार को तीन शराब कारोबारी को किया गया गिरफ्तार

अलग जगहों से गुरुवार को तीन शराब कारोबारी को किया गया गिरफ्तार
सुभाष जी संवाददाता सहरसा बिहार
सहरसा जिला के
पस्तपार शिविर अंतर्गत शिविर अध्यक्ष मनीष कुमार के निर्देश पर एएसआई नागेन्द्र सिंह
के नेतृत्व में पस्तपार पंचायत के ठाढ़ी हुनमान मंदिर के पास से 30 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया।वही ठाढ़ी चिमनी के पास से 10 लिटर देशी शराब होण्डा साईन जिनका नंबरBR43W,4628 के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।
वही दुसरा कारोबारी 30 लीटर देसी शराब के साथ पिंटू कुमार पिता हरिनंदन यादव अंतर जिला मधेपुरा मुरलीगंज थाना क्षेत्र मिरागढ का निवासी है। एक पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा पंचायत वाड नंबर 1 निवासी नारायण यादव का पुत्र लक्ष्मी कुमार को एक BR43B4436 बजाज डिस्कवर को गिरफ्तार किया शराब कारोबारी के ऊपर उत्पाद मद निषेद के अंतर्गत कार्रवाई भेजा न्यायिक हिरासद सहरसा।
Subscribe to my channel



