गढवा : पेट्रोलपंप कर्मी से दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपये की लूट

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट:-
कांडी: थाना क्षेत्र के मोखापी -कांडी मुख्य सड़क में माता जी फ्यूल मोरबे के मैनेजर से 147230 रुपये की दिन दहाड़े लूट होने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार महुली मोड़ से आगे कांडी की ओर टेढ़ा नदी के आस पास तीन अपराधियों ने शुक्रवार को सवा पांच बजे लूट की घटना को अंजाम दिया।
सभी तीन लुटेरे होंडा साइन बाइक से थे। पम्प के मैनेजर अंजनी कुमार शर्मा ने बताया कि मैं मोरबे स्थित पेट्रोल पंप से अपनी बाइक से कांडी आ रहा था। रुपये का थैला मेरे पास था। महुली मोड़ से आगे पश्चिम की ओर बढ़ा तो लुटेरे सामने से अपनी बाइक को मेरे बाइक के सामने तिरछा करके लगा दिया। मैं रुक गया।
मेरे रुकते ही लुटेरों ने मेरे आंख के सामने स्प्रे मार दिया जिससे आंख बंद हो गया। तबतक एक लुटेरे ने पैसा से भरा थैला को बाईक से निकाल लिया। मैंने लुटेरा से थैला छीन लिया। जिसके बाद दूसरे ने चाकू से मुझपर वार कर दिया। मैंने हिम्मत कर चाकू भी छीन लिया। उसके बाद लुटेरों ने रिवाल्वर सटा दिया और रुपये से भरा थैला झपट कर भाग निकले।
उन्होंने बताया कि सभी लुटेरे कसनप – खरसोता सड़क से दक्षिण की ओर भाग गए।मैंने लुटेरों का सतबहिनी गेट तक पीछा किया। उक्त सभी लुटेरे सतबहिनी गेट के पास से हरीगांवा सड़क में भाग गए। उक्त सड़क बहुत ही खराब है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Subscribe to my channel


