छात्रा के साथ रेप मामले को लेकर पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू का बयान आया सामने।
छात्रा के साथ रेप मामले को लेकर पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू का बयान आया सामने।

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* छात्रा के साथ रेप मामले को लेकर पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू का बयान आया सामने। उत्पीड़न का मामला काफी दुःखद है चिंतनीय है। तमाम बिंदुओं पर जांच करें नहीं तो हमलोग करेंगे विद्रोह।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से खबर आ रही है जहां बीते दो दिन पहले एक छात्रा ने शांति निकेतन शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर के छोटे पुत्र सम्राट विश्वास पर योन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था।इस मामले में डायरेक्टर के पुत्र को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है।एक और आरोपी महिला अनिता मिश्र जो उक्त स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर आज मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
आज इसी कड़ी में पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने अपने निज आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से कहा कि ये काफी दुःखद है पिछले कुछ दिनों से पूरे बिहार में हत्या लूट और बलात्कार का दौर चल रहा है।जो स्थिति खासकर सहरसा में है अपराधी बेलगाम हो गए है जिनको जो मन करता है वही कर रहा है।और ये जो उत्पीड़न का मामला है ये काफी दुःखद और चिंतनीय है।इसपर सरकार को और प्रशासन को अविलंब एक्शन लेनी चाहिए।एक लोग गिरफ्तार हो रहे हैं और साजिश के पीछे जाना चाहिए इतने दिनों से क्यों साजिश हो रही थी ।कैसे इसतरह से लड़कियों के साथ अत्याचार किया जा रहा था। इन तमाम मुद्दों पर जांच की आवश्यकता है जांच करें नहीं तो हमलोग विद्रोह करेंगे।
वहीं बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व एमएलसी नूतन सिंह की माने तो हम मांग करते हैं कि हैवानियत का स्कूल दरिंदगी का स्कूल को बंद किया जाय और डायरेक्टर को और रेप करने वालो को फांसी की सजा दी जाय
Subscribe to my channel



