सहरसा बिहार सहरसा एसबीआई मेन ब्रांच में सीएमएस कर्मी 8 लाख 56 हजार कैस किया जमा।जिसमें 2 लाख 74 हजार की 500 की नोट निकला जाली ।पुलिस तफ्तीश में जुटी
सहरसा एसबीआई मेन ब्रांच में सीएमएस कर्मी 8 लाख 56 हजार कैस किया जमा।जिसमें 2 लाख 74 हजार की 500 की नोट निकला जाली ।पुलिस तफ्तीश में जुटी

*रिपोर्टर :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा में बीते सोमवार को एसबीआई मेन ब्रांच में 2 लाख 74 हजार नकली नोट मिलने से फैली सनसनी।पुलिस बैंक पहुंचकर जुटी तफ्तीश में।
बतातें चलें की बीते सोमवार को सीएमएस कंपनी में काम कर रहे कर्मी ऋतिक कुमार अपने एक और साथी के साथ महिंद्रा फायनेंस से 8 लाख 56 हजार रुपया कैस लेकर एसबीआई मेन ब्रांच में जमा करने गया था।एसबीआई बैंक कर्मी के द्वारा उक्त राशि जमा भी कर ली गयी।बाद में जब कैस मिलान करने को लेकर मशीन में डालकर गिनती की जा रही थी तो करीब 2 लाख 74 हजार का 500 का नोट रिजेक्ट हो गया।उसके बाद उक्त युवक को पूछताछ हेतु बैंक के कर्मी के द्वारा फोन करके बुलाया गया।जब युवक बैंक पहुंचा तब एसबीआई मैनेजर बिनोद कुमार सिंह के द्वारा एसपी को सूचना दिया गया।उसी सूचना के आधार पर सहरसा एसपी लिपि सिंह के द्वारा एक टीम गठित की गई जिसका नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती खुद कर रहे थे।इस गठित टीम में थानां अध्यक्ष सुधाकर कुमार,अंचल इन्स्पेक्टर राजमणि भी शामिल थे।
वहीं जांच टीम के द्वारा बैंक पहुंचकर उक्त जाली नोट को जब्त कर जांच में जुट गई है।जांच टीम का नेतृत्व कर रहे प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती ने कहा कि उक्त युवक को हिरासत में लिया गया है। अभी जांच चल ही रही है।जांचोपरांत मीडिया को बता दिया जाएगा।
Subscribe to my channel


