Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

फतेहाबाद कौलारा कला स्थिति गौशाला में छह गोवंंशो की मौत,आधा दर्जन से अधिक बीमार

कौलारा कला स्थिति गौशाला में छह गोवंंशो की मौत,आधा दर्जन से अधिक बीमार

Spread the love
unnamed

 


उपजिलाधिकारी ने गौशाला का किया निरीक्षण मे मिली खामियां दूर करने के दिऐ निर्देश

फतेहाबाद।कौलारा कला स्थिति गौशाला मे विगत रविवार को दलदल मे फंसने से छह गोवंंशो की मौत हो गई।इस घटना की जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी ने गौशाला का सोमवार को निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।वहां पर मिली गंदगी और दलदल को देखकर पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।उन्होंने तुरंत सफाई अभियान चलाने के साथ साथ जलभराव से निजात दिलाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
विगत रविवार को गौशाला मे गंदगी और जलभराव के कारण दलदल हो जाने के कारण गोवंश परेशान हैं।इस दलदल मे गिरने के कारण छह गोवंंशो की मौत हो गई।तथा आधा दर्जन से अधिक गोवंश बीमार हो गए हैं।सोमवार सुबह जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी जे.पी.पांडेय एवं उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. के.सी.लोधी के साथ कौलारा कला पहुंच कर बीमार गोवंंशो का इलाज कराया गया।वहीं गौशाला मे गंदगी को देखकर उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।उन्होंने गौशाला की कार्यदायी संस्था श्री महादेव अनाथ गौशाला सेवा समिति के विनोद जादौन को कडी फटकार लगाई गई।और तुरंत सफाई कराने के लिए निर्देश दिए गए।तथा गौवंशों की देखभाल सही ढंग से न करने का दोषी माना गया।गौशाला मे बारिश का पानी भर जाने के कारण दलदल हो गया है।जिससे गोवंश परेशान हैं।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के आदेश का नहीं हुआ पालन :

विगत अप्रैल माह मे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस गौशाला का निरीक्षण किया गया था जिसमें खंड विकास अधिकारी शमसाबाद को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि मनरेगा योजना से इस गौशाला मे कार्य कराने के लिए निर्देश दिए गए लेकिन आजतक इस गौशाला मे मनरेगा योजना से कोई कार्य नहीं कराया गया।जिसके कारण गौशाला आज दलदल बनी हुई है।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि गौशाला मे चारो तरफ जलभराव की स्थिति है एक मात्र समरसेबल पानी में डूब जाने से काम करना बंद कर दिया गया है।जिससे गोवंंशो केलिए पेयजल संकट हो गया है।अत्यधिक जलभराव से गोवंश पानी से बने दलदल में फंस जाते हैं जिन्हें बमुश्किल बाहर निकाला जाता है। ज्यादा देर फंसे रहने के कारण गोवंश की मृत्यु का कारण भी बन सकता है। पानी से संक्रमित रोग फैलने का भी खतरा बढ़ गया है ।उन्होंने बताया कि खंड विकास अधिकारी शमशाबाद को मनरेगा आदि से मेन रास्ते से पूरब साइड का पूरा क्षेत्र मिट्टी भराव इंटरलॉक कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सप्ताह मे दो दिन सफाई कर्मचारियों से सफाई कराई जाए।

अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद

No Slide Found In Slider.
anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com