सुपौल सेवा निवृत्त सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय परिसर स्थित ग्रामीण कार्य विभाग में पदस्थापित ग्रामीण कार्यपालक अभियंता अर्जुन प्रसाद, की सेवा निवृत्त पर संवेदक संघ की और से सम्मान समारोह करने की है।
ग्रामीण कार्य विभाग में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता अर्जुन प्रसाद, की सेवा निवृत्त होने पर संवेदक संघ के द्वारा स्वागत गान के साथ कलाकारों द्वारा कूछ पल मनोरंजन के साथ गुजारे गए।
साथ हीं अन्य पदाधिकारी एवं संवेदक के द्वारा बुफे, फूलमाला, शॉल, अन्य भेंट स्वरूप देकर सम्मानित किया।
साथ हीं कार्यालय में काम कर रहे पदाधिकारी एवं संवेदकों ने आँख नम कर दी गई विदाई।
विदाई बेटी की हो या फिर किसी के जाने की हो विदाई तो विदाई होती है।
साथ हीं मिलजुलकर रहने वाले जब जाने लगते हैं।
तो लगता है की कोई अपनों को छोड़कर अपने जा रहे हैं।
तो आँख नम के साथ मायूसी तो छा हीं जाती है।
आखिर जो सदियों से चला आ रहा है वो तो चलता हीं रहेगा।
वहीं कार्यपालक अभियंता अर्जुन प्रसाद, ने बताया की मुझे यहां सभी का प्यार स्नेह मिला इसके लिए सभी को साधुवाद करते हैं।
साथ हीं जाते जाते और कुछ संदेश देकर गए।
इस सेवा निवृत्त में विभाग के सभी अधिकारी और सभी संवेदक संघ के दर्जनों लोग मौजूद थे।