टूंडला में आज राष्ट्रीय संत गाडगे बाबा डेबू जी का 147 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया निकाली गई शोभायात्रा
टूंडला में आज राष्ट्रीय संत गाडगे बाबा डेबू जी का 147 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया निकाली गई शोभायात्रा

टूंडला फिरोजाबाद
टूंडला में आज राष्ट्रीय संत गाडगे बाबा डेबू जी का 147 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया निकाली गई शोभायात्रा
टूंडला में आज राष्ट्रीय संत गाडगे बाबा डेबू जी का 147 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिस के उपलक्ष में दिवाकर समाज बहुजन समाज ने संयुक्त सामाजिक परिवर्तन यात्रा रैली निकाली जो टूंडला जंक्शन से प्रारंभ होकर दीपा चौराहे से प्राइमरी स्कूल से भारत माता चौक से बस स्टैंड चौराहे से सुभाष बाजार से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बौद्ध विहार नगला राधेलाल पर समाप्त हुई तत्पश्चात सामाजिक सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्र अधिकारी श्रीमान हीरालाल कनौजिया सीओ सदर फिरोजाबाद रहे यह कार्यक्रम जगदीश दिवाकर व केएस दिवाकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा के पूर्व एमएलए प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर ललित जैन शंकरलाल ताराचंद अशोक अशोक राजेंद्र अरविंद दिवाकर मनोज माथुर चुन्नीलाल रवि चौधरी रविंदर गिरिराज सिंह आदि उपस्थित रहे
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



