पिता ने दो पुत्री को कुदाल से काटा एक की मौत पत्नी की ब्यान पर भेजा जेल
पिता ने दो पुत्री को कुदाल से काटा एक की मौत पत्नी की ब्यान पर भेजा जेल

*पिता ने दो पुत्री को कुदाल से काटा एक की मौत पत्नी की ब्यान पर भेजा जेल*
सुभाष जी पत्रकार सहरसा बिहार
सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के जम्हरा भरना महादलित टोला वार्ड नं 10 में बिते दिन अपने ही पिता के द्वारा दो पुत्री पर धारदार हथियार चलाकर कर एक को मौत हो गया।
वही दूसरी पुत्री को बुरी तरह घायल जिसका ईलाज सदर अस्पताल सहरसा मे चल रहा है। ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि पत्नी रुवी देवी पति मनोज सादा के दिए ब्यान पर मामला दर्ज कर। न्यायिक हिरासत में भेजने की बात बताई। वही पत्नी रुबी देवी ने ब्यान मे बताए की मेरी पति के द्वारा मुझे और बच्चे सहित को पिछले 6 महिने से जान से मारने का प्रयास किया जा रहा था।
प्रीता ने कही की ऐसी पति के उपर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
वही एक अभयुक्त को पतरघट पुलिस के द्वारा आर्मस एक्ट मामले में करियत वार्ड नं 12 निवासी बबलू कुमार, पिता नारायण पासवान, को पुअनि पंकज यादव व पुअनि बरुण शर्मा के द्वारा गिरफतार कर न्यायिक हिरासत भेजा सहरसा।
Subscribe to my channel


