फिरोजाबाद अनसुचित 17 जातियों को शीघ्र मिलेगा आरक्षण
अनसुचित 17 जातियों को शीघ्र मिलेगा आरक्षण

टूंडला फिरोजाबाद
टूंडला 13 सितंबर,माता सीयर देवी आश्रम पर प्रदेश सरकार के मत्स्य मंत्री डाक्टर संजय कुमार निषाद ने कहा कि सत्रह जातियों का अनुसूचित जाति का आरक्षण शीध्र ही मिलने वाला है!
डॉ संजय कुमार ने जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा की स्वजातीय बंधुओं को अन्य हाथी, साइकिल और हाथ का साथ नहीं देना है आगामी लोकसभा चुनाव में पुनः मोदी जी को देश की कमान सौंपनी होगी बेटा बेटियों को शिक्षा का अधिकार दो मंच पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को फटकारते हुए कहा कि नीचे उतरो ये सभी सपा बसपा के हमको सुनने आते हैं क्षेत्र की मूलभूत समस्याएं अस्पताल, कालेज, सड़क और खारे जल पर नहीं पलटा पेज सभा में आये शिकायत कर्ता रहे मायूंस, दिव्यांग योगेश निषाद कसौंदी को कार्यकत्र्ताओं ने नहीं मिलने दिया केंद्र सरकार ने मछुआरों के लिए मत्स्य विभाग बनाकर उनकी बेरोजगारी खत्म करने का मौका दिया है क्षेत्रीय जनता ने समाजसेवी देवकरन दिलावर को मंत्री के समक्ष बोलने के आवाज उठाई लेकिन मंत्री ने नहीं दिया मौक़ा इस पर सभी ने नाराजगी जाहिर की क्षेत्रीय लोगों की शिकायतों पर पुलिस को लिया आड़े हाथ इस अवसर सभा की अध्यक्षता देवकरन दिलावर और संचालन रामसिंह शास्त्री ने किया कार्यक्रम में कप्तान सिंह निषाद,गीतम सिंह, कपूर चंद्र रामेश्वर दयाल, हरिओम, मुन्ना लाल, अजय कुमार, लालता प्रसाद, महीपाल,गिरवर सिंह, शंभूदयाल, इंद्र सिंह, गयाप्रसाद, लक्ष्मी नारायण, आदि मौजूद रहे!
अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



