Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

चित्रकूट महंगाई कम करने के लिए कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर पूजा यादव जी को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम

Spread the love

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

चित्रकूट जनपद में कांग्रेसियों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा बढ़ती महंगाई के खिलाफआम जनता को लूट रही भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का महंगाई मुक्त अभियान के अंतर्गत आज दूसरे चरण पर जिला कांग्रेस कमेटी चित्रकूट के जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल के नेतृत्व में तहसील प्रांगण पर कांग्रेश के लोग इकट्ठा होकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए महंगाई वापस लो आम जनता को राहत दो के नारे के साथ प्रदर्शन कर उप जिला अधिकारी श्रीमती पूजा यादव जी को सौंपा ज्ञापन जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने कहा झूठ बोलने वाली सरकार पर काबिज है जनता को लूट रही है उसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी का महंगाई मुक्त अभियान दूसरे चरण पर हम लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति जी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी जी को साफ कर मांग की है कि वे दामों को तत्काल वापस लिया जाए नहीं कांग्रेस पार्टी गांव गांव पर पहुंचकर इसको महंगाई के खिलाफ जन आंदोलन करेगीवही जिला उपाध्यक्ष रंजना बराती लाल पांडे जी ने कहा महंगाई के खिलाफ एक ऐसा समय था जब मनमोहन सिंह की सरकार हुआ करती थी प्रधानमंत्री थे आज सत्ता में बैठे हैं वह लोग जैसे स्मृति ईरानी चूड़ियां भेंट करती थी मिलने के बाद वह आम जनता का दुख भूल गए बाबा रामदेव जी हमेशा टीवी चैनलों पर महंगाई कम होने की दुहाई दिया करते थे आज उनसे कोई पत्रकार पूछता है तो पत्रकार को डांटते हैं कहते हैं इसके विषय में बात ना करेंलेकिन हम कांग्रेस के लोग जनता के हितों के लिए महंगाई के खिलाफ सदन तक संघर्ष करते रहेंगे और सरकार को मजबूर कर देंगे की बढ़े हुए दामों को वापस करना होगा डीजल पेट्रोल के दामों की बढ़ोतरी से आम जनता की जरूरी चीजें हर वस्तु महंगी हो जाती है जिसका असर किसान मध्यमवर्गीय व्यापारी मजदूर आम जनता को ही चलना पड़ता है इस मौके पर गज्जू प्रसाद फौजी भगवानदीन समदरिया कांमता प्रसाद द्विवेदी जगजाहिर पटेल धीरू पटेल कालीचरण राजपूत सलमान सिद्दीकी चुंनबाद प्रसाद प्रजापति ओम प्रकाश गुप्ता शारदा गौतम इत्यादि सभी कांग्रेसी जन उपस्थित रहे

मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com