ब्लॉक टूंडला में स्थित ग्राम सभा मदाहवली में स्थित गौशाला में एक साथ 4 गांव वंशजों की भूख के कारण हुई मौत
ब्लॉक टूंडला में स्थित ग्राम सभा मदाहवली में स्थित गौशाला में एक साथ 4 गांव वंशजों की भूख के कारण हुई मौत

*ब्लॉक टूंडला में स्थित ग्राम सभा मदाहवली में स्थित गौशाला में एक साथ 4 गांव वंशजों की भूख के कारण हुई मौत*
पूरा मामला ब्लॉक टूंडला में स्थित ग्राम सभा मदाहवली गौशाला से जुड़ा हुआ है
आज दिनांक 1 6 2023 को ब्लाक टूंडला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मदाहवली मैं बने गौशाला में साथ 4 गांव वंशजों की भूख के कारण हुई मौत स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप घटना की जानकारी अंडरटेकर के द्वारा वीडियो एवं एसडीएम को दी गई घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल गौशाला पर एसडीएम सत्येंद्र कुमार वीडियो अधिकारी कर्मचारियों सहित गौशाला पर पहुंचे जहां पर देखते ही देखते स्थानीय लोगों एवं गौ रक्षकों का काफिला गौशाला पर पहुंच गया और जोर-जोर से गौ माता जिंदाबाद के लगाने लगे नारे और देखते ही देखते स्थानीय लोगों का लग गया जमावड़ा जोकि स्थानीय लोगों में एक चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं पर उपस्थित एसपीएम वीडियो संबंधित अधिकारियों के साथ घटना का जायजा लेते हुए दी गई जानकारी में बताया गया आज एक साथ इस गौशाला में 4 गांव वंशजों की मौत हुई है इसके पीछे गांव वंशजों को हरा चारा भूसा पूरी तरीके से नहीं दिया गया है भूख के कारण इन चारों का वंशजों की हुई है मौत जिसका हमारे द्वारा वीडियो पीडी डॉक्टर घटना का निरीक्षण किए जाने के बाद पता चला है कि यहां पर पहले से ही जानकारियां मिल रही थी कि जानवरों को चारा दाना सही तरीके से नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते आज यह एक साथ 4 गांव वंशजों की मौत हुई है जिसके बारे में हमारे द्वारा जिला अधिकारी सीडीओ डीडीओ लिखित में अवगत कराया जाएगा और दोषियों के प्रति की जाएगी कड़ी से कड़ी कार्यवाही
*जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



