हरदोई : पुरानी रंजिश को लेकर चले लाठी-डंडे,महिला सहित दो लोग घायल।

अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
सुरसा थाना क्षेत्र के धमेडी मजरा उमरापुर गांव में बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलें,जिसमें एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया।
गांव निवासी सुदामा पत्नी धर्मेंद्र ने बताया की बुधवार रात करीब नौ बजे उसका पति धर्मेन्द्र सुदामा की तबीयत खराब होने पर गांव में दवा लेने जा रहा था ।जैसा की आरोप है की गांव निवासी कमलेश रमेश पुत्रगढं भगवान शंकर व प्रसोता पत्नी भगवान शंकर ने धर्मेन्द्र को रंजिश को लेकर रोंक लिया और गाली-गलौज किया।मना करने कमलेश रमेश आदि ने उसको लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा इस बीच धर्मेन्द्र को बचाने आई उसकी मां महेश्वरी को इन लोगों ने मारा पीटा।घटना में धर्मेंद्र और महेश्वरी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि विपक्षी मौके से फरार हो गए।सूचना से पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया। पुलिस ने घटना में मुकदमा पंजीकृत जांच शुरू कर दी है।
Subscribe to my channel

