नगर टूंडला में स्थित ठाकुर बीरी सिंह डिग्री कॉलेज में बाबा नीमकरोरी मेला महोत्सव का किया गया आयोजन
नगर टूंडला में स्थित ठाकुर बीरी सिंह डिग्री कॉलेज में बाबा नीमकरोरी मेला महोत्सव का किया गया आयोजन

*नगर टूंडला में स्थित ठाकुर बीरी सिंह डिग्री कॉलेज में बाबा नीमकरोरी मेला महोत्सव का किया गया आयोजन*
पूरा मामला जिला फिरोजाबाद के नगर टूंडला में स्थित ठाकुर बीरी सिंह डिग्री कॉलेज टूंडला से जुड़ा हुआ है
कल दिनांक 22 5 2023 को शाम समय करीबन 9:45 पर नगर टूंडला में स्थित ठाकुर बीरी सिंह डिग्री कॉलेज मैं पहली बार बाबा नीमकरोरी मेला महोत्सव का किया गया आयोजन इस शुभ अवसर पर मेला का उद्घाटन समारोह मे टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर एवं नवीनतम चेयरमैन चौधरी भंवर सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया उसके बाद बाबा नीमकरोरी की प्रतिमा का पूजा पाठ करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वहीं पर मेला कमेटी से जुड़े हुए लोगों के द्वारा आए हुए मुख्य अतिथि एवं महानुभाव आप लोगों का पोस्ट पहनाकर बुकेट देकर किया गया भव्य स्वागत वहीं पर मेला कमेटी से जुड़े हुए रामपाल सिंह के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया नगर टूंडला में बाबा नीमकरोरी मेला महोत्सव का पहली बार आयोजन किया जा रहा है एक तरफ देखा जाए तो बच्चों की छुट्टियां भी हो चुकी हैं विद्यालय बंद हो चुके हैं इसलिए इस मेला का आयोजन बच्चों के मनोरंजन के लिए किया गया है इस मेले आकर बच्चे अपना इंजॉय कर सकें और खेल तमाशे झूला आइसक्रीम अन्य चीजों का लुफ्त उठाऐ इस अवसर पर उपस्थित कुछ लोगों के नाम इस प्रकार से रहे रुपेश शुक्ला संजय परमार सुनील पूनिया राम तीर्थ चक रामपाल सिंह मिथुन चक्र शंकर सिंह इत्यादि लोग रहे उपस्थित
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


