मोस्ट वांटेड चार कुख्यात अपराधी हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार।
मोस्ट वांटेड चार कुख्यात अपराधी हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार।
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार 8877760777।
*स्लग :-* मोस्ट वांटेड चार कुख्यात अपराधी हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार।
*स्टोरी :-* चर्चित अंतर राज्य सोना लुटेरा गिरोह का सरगना विकास कुमार झा जो समस्तीपुर जिला के मोस्ट वांटेड एवं इनामी अपराधी है तीन अन्य साथियों को सहरसा पुलिस ने पटना एसटीएफ के मदद से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, पांच मोबाइल, 14 पीस जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक कार बरामद किया है। आज शाम सहरसा एसपी कार्यालय में सहरसा एसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एसटीएफ और सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई आयी है सामने।कुख्यात अंतरजिला सोना लुटेरा और 2 लाख का इनामी अपराधी मनीष कुमार मनियाँ एवं उसके उसके 2 सहयोगी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 पिस्टल,1 देशी कट्टा,5 मोबाइल,14 जिंदा कारतूस,1 कार,1 मोटरसायकिल किया बरामद।कुख्यात अपराधी शहर के चर्चित ज्वेलर्स तनिष्क और दहलान ज्वेलर्स के यहां सोना लूटने को लेकर कर रहा था रेकी।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आज एसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ पटना के द्वारा सहरसा आसूचना इकाई को सूचना प्राप्त हुआ था की गोविंद सिंह जो शराब कारोबारी और कुख्यात अपराधी है जो एक चर्चित अन्तर्राजिय सोना लुटेरा गिरोह का सरगना विकास झा जो समस्तीपुर जिला का मोस्ट वांटेड एवं इनामी अपराधी मनीष कुमार उर्फ मनियाँ अन्य कई सहयोगियों के साथ मिलकर सहरसा में किसी बड़े ज्वेलर्स दुकान को लूटने वाले हैं।और गोबिंद सिंह अपने स्विफ्ट कार से तनिष्क शोरूम के आसपास रेकी कर रहा है।इसी गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की पुलिस और सहरसा पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से तनिष्क शो रूम के पास रेकी कर रहे अपराधी गोबिंद सिंह को कार सहित हिरासत में लिया गया उसके बाद उसीके निशानदेही पर पूरब बाजार स्थित सेकंड वाईफ होटल से चर्चित अपराधी विकास झा एवं मनीष कुमार उर्फ मनियाँ के साथ एक अन्य अपराधी आशुतोष कुमार झा को दो देशी पिस्तौल,एक देशी कट्टा,14 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।जबकि दो और सहयोगी भागने में सफल रहे।