सहरसा जहां देर रात इलाज के दौरान लूटकांड का आरोपी हाथ में हथकड़ी लिए फरार हो गया है

*सहरसा बिहार*
*जिला ब्यूरो शिव कुमार भगत*
*जहां देर रात इलाज के दौरान लूटकांड का आरोपी हाथ में हथकड़ी लिए फरार हो गया है*
*इस वक्त की बड़ी खबर से आ रही है*
सहरसा संवाददाता सुभाष जी
जहां पुलिस अभिरक्षा में इलाज के दौरान लूटकांड का आरोपी इलाज के दौरान सदर अस्पताल लाया गया था। जो की फरार हो गया है।सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर आप देख सकते हैं के किस तरह से लूटकांड का आरोपी को देर रात बाथरूम ले जाया जाता है और चौकीदार को चकमा देकर आरोपी फरार हो जाता है।दरअसल महिषी थाना क्षेत्र के पस्तपार पुल के समीप लूटपाट कर भाग रहे दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी में से दो अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में महिषी थाने के चौकीदार के सहारे एक लूटकांड आरोपी पप्पू कुमार की इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था जहां देर रात इलाज के दौरान लूटकांड का आरोपी हाथ में हथकड़ी लिए फरार हो गया है।हालांकि महिषी पुलिस ने फरार आरोपी पप्पू कुमार के पास से लूट की रकम एवं हथियार भी बरामद किया है।
*BYTE : सदर एसडीपीओ : संतोष कुमार*
Subscribe to my channel



