भाई ने मां और भाई पर तलवार से किया हमला
भाई ने मां और भाई पर तलवार से किया हमला
लोकेशन :- सहरसा बिहार
संवाददाता :- विकास कुमार 8877760777
भाई ने मां और भाई पर तलवार से किया हमला। दो जख्मी। सहरसा सदर अस्पताल में चल रहा इलाज।
माँ और बेटे के रिश्ते को किया तार तार,सनकी बेटे ने अपने छोटे भाई और माँ को तलबार से मारकर किया ज़ख्मी।जख्मी माँ और पुत्र सदर अस्पताल में भर्ती।पुलिस जांच में जुटी।
सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ आज एक सनकी बेटे ने अपनी माँ और छोटे भाई को तलबार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।आनन फानन में परिजनों ने दोनो जख्मी को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती।जहां दोनो जख्मी इलाजरत है।घटना सहरसा जिले के बलवाहाट थानां क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव वार्ड नं 7 की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस जांच में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार दोनो जख्मी में एक जख्मी का नाम संजय कुमार सिंह है जिसकी उम्र तकरीबन 40 साल है और दूसरे जख्मी का नाम गुलाब देवी जिसकी उम्र 75 साल है और बलवाहाट थानां क्षेत्र के सरोजा रामपुर वार्ड नं 7 का रहने वाला बताया जा रहा है।