टूंडला के केनरा बैंक के सामने हनुमान मंदिर से भक्तों द्वारा हारे का सहारा खाटू श्याम बाबा की एक शोभायात्रा भारत माता चौक से निकाली गई
टूंडला के केनरा बैंक के सामने हनुमान मंदिर से भक्तों द्वारा हारे का सहारा खाटू श्याम बाबा की एक शोभायात्रा भारत माता चौक से निकाली गई

टूंडला फिरोजाबाद
टूंडला के केनरा बैंक के सामने हनुमान मंदिर से भक्तों द्वारा हारे का सहारा खाटू श्याम बाबा की एक शोभायात्रा भारत माता चौक से निकाली गई जिस के मुख्य अतिथि विश्व प्रसिद्ध कथावाचक महिमा ब्रज किशोरी जी रही यह शोभायात्रा मैं हल्ला गाड़ी अपने-अपने मधुर खाटू बाबा के गीतों से भक्तों को नाचने पर मजबूर कर रहा था महिलाओं ने जमकर नृत्य किया एक दूसरे के गुलाल लगाया यह शोभायात्रा जहां जहां से गुजर रही थी वहां पर भक्तों द्वारा फूल बरसा की जा रही थी और मिठाई वितरित की जा रही थी यह शोभायात्रा वापस हनुमान मंदिर पर आकर समाप्त हुई जहां पर भजन-कीर्तन किया गया इस शोभायात्रा में राम तीरथ सिंह चक ब्रज क्षेत्र से प्रभारी भाजपा लोकेंद्र पोनिया राष्ट्रीय महामंत्री गौमाता महासंघ मुकेश धामा प्रदेश उपाध्यक्ष गौ माता महासंघ भाजपा नगर महामंत्री डॉ गौतम सिंह नोबार प्रीति शर्मा खाटू श्याम महिला मंडल अध्यक्ष साकेत कुलश्रेष्ठ लीना मदान आरती कुमार नीलम दिवाकर ममता गुप्ता संध्या गौतम मंजू गोड सुभाष उपाध्याय जितेंद्र सिंह मॉडर्न स्टूडियो पर शोभायात्रा पहुंचने पर इस शोभायात्रा में शामिल होने वालों को जलपान कराया गया जलपान कराने वालों में संतोष शर्मा संजीव शर्मा गुड्डा दीक्षित बृजपाल सिंह परमार महेश राठी विवेक दुबे राहुल चक कृष्णा भारद्वाज विवेक शर्मा आदि लोगों का सहयोग रहा
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


