बाँदा उद्यान विभाग के दो दिवसीय मेला का विधायक प्रकाश द्विवेदी ने फीता काट किया शुभारंभ

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

बाँदा—-उद्यान विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत दो दिवसीय कृषि मेला का शुभारंभ सोमवार को उद्यान विभाग के विशाल प्रांगण पर किया गया l
मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने फीता काटकर किया l
मुख्य रूप से मेले में विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह, सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य ने प्रतिभाग करते हुए औद्योगिक खेती को बढ़ाने के लिए संबोधित किया l
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मेले में आए हुए सभी किसानों को उत्तर प्रदेश सहित केंद्र सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया l
तकनीकी सत्र में कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ श्याम सिंह ने सब्जी बागवानी की फसलों में ड्रिप स्प्रिंकलर द्वारा सिंचाई कर कम पानी में अधिक उत्पादन की तकनीकी की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई l
जिला रिसोर्स पर्सन उद्यान शिवम द्विवेदी ने जनपद में संचालित प्रधानमंत्री का उन्नयन योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि औद्योगिक फसलों का सही रखरखाव ग्रेडिंग पैकिंग एवं प्रसंस्करण हेतु उद्योग लगाकर अधिक आमदनी प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा 35 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराने की जानकारी किसानों से साझा किया l
डॉ मंजुल पांडेय ने जनपद में उत्पादित साकभाजी एवं बागवानी पर कीट व्याधि के बचाव हेतु कृषि रसायन उद्योग के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई l
जिला उद्यान अधिकारी राजेंद्र कुमार ने मेले में आए हुए सभी किसानों को विभाग की समस्त योजनाओं को किसानों से साझा किया l
कार्यक्रम में कृषि उपनिदेशक, उप निदेशक उद्यान राजेंद्र यादव, शिवेंद्र सिंह बघेल, खाद्य संस्करण अधिकारी अवध नारायण त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह, नवनीत त्रिपाठी, अरुण कुमार, सहित स्टाफ उपस्थित रहा l
Subscribe to my channel



