फ़िरोज़ाबाद में स्थित कस्बा खैरगढ़ मैं कल्याण करोति मथुरा द्वारा संचालित श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्था के द्वारा किया गया कैंप का आयोजन
फ़िरोज़ाबाद में स्थित कस्बा खैरगढ़ मैं कल्याण करोति मथुरा द्वारा संचालित श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्था के द्वारा किया गया कैंप का आयोजन

फ़िरोज़ाबाद में स्थित कस्बा खैरगढ़ में कल्याण करोति मथुरा द्वारा संचालित श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्था द्वारा मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड कोलकाता के तत्वाधान में नेत्र चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन इस कार्यक्रम का आयोजन विद्या मैरिज होम कल्लूपुरा रोड पर किया गया जहां आए हुए डॉक्टरों के द्वारा 310 मरीजों न्यू पंजीकरण कराकर अपने सफल चिकित्सा के द्वारा नेत्रों का कराया परीक्षण जिसमें डॉक्टरों के मुताबिक परीक्षण के दौरान 114 मोतियाबिंद के निकले मरीज जिनको ऑपरेशन के लिए निशुल्क श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा भेज दिया गया है जिनका ऑपरेशन करने के बाद उनके यता स्थानों पर छोड़ दिया जाएगा वहीं पर उपस्थित डॉ धनंजय वरिष्ठ के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कल्याण करोति मथुरा द्वारा संचालित श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड कोलकाता के तत्वाधान में इस शिविर का आयोजन किया गया है जो यह समिति विगत 40 वर्षों से अपनी निशुल्क सेवा करती चली आ रही है हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना ही है अस्थाई बेसहारा लोगों को रोशनी देना वह किसी पर बोझ ना बने कार्यक्रम को बुलंदियों तक ले जाने के लिए कुछ उपस्थित लोगों के नाम इस प्रकार से हैं डाॅ धनंजय वशिष्ठ डॉ अनुभव उपाध्याय श्यामसुंदर जादौन जगदेव आर्य एवं अन्य कार्यकर्ता गण रहे उपस्थित
फ़िरोज़ाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel
