Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद महिला चौकी प्रभारी ने मिशन शक्ति के तहत छात्रा ओं व महिला ओं को कियाक्ष जागरूक
अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट
टूंडला I महिला चौकी प्रभारी हेमलता सिंह ने मिशन शक्ति के तहत टूंडला के कोचिंग सेंटर, मॉल व मुख्य बाजार में भ्रमण कर छात्राओं व महिलाओं को जागरू बसक किया,जिसमें उन्होंने छात्राओं को बताया कि अगर किसी को भी किसी तरीके की कोई परेशानी हो तो 1090 व 112 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराए व खबर करें अन्यथा मेरा नंबर भी ले सकती हैं और मुझे अपनी समस्या बताए,अब रोमियो टाइप के लोग अपना गलत मानसिकता बदल लें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही होगी।