फ़िरोज़ाबाद के खण्ड विकास एका जिला फिरोजाबाद मैं एसआईएस सिक्योरिटी भर्ती का किया गया आयोजन
फ़िरोज़ाबाद के खण्ड विकास एका जिला फिरोजाबाद मैं एसआईएस सिक्योरिटी भर्ती का किया गया आयोजन

फ़िरोज़ाबाद के खण्ड विकास एका जिला फिरोजाबाद मैं एसआईएस सिक्योरिटी भर्ती का किया गया आयोजन
फ़िरोज़ाबाद के खण्ड विकास एका में एसआईएस सिक्योरिटी सुरक्षा जवान सुरक्षा सुपरवाइजर पदों पर की गई भर्ती इस भर्ती को लेकर स्थानीय छात्रों में देखने को मिला शानदार जुनून बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा वहीं पर उपस्थित भारतीय अधिकारी 3 स्टार राकेश चौधरी के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया हम दिल्ली से आई एस आई सिक्योरिटी गार्ड सुपरवाइजर पदों के लिए ज़िला फ़िरोज़ाबाद के 9 ब्लॉकों में से 650 लोगों की भर्ती करने के लिए आए हैं जिसमें से 600 सिक्योरिटी गार्ड और 50 सुपरबाईजर किऐ जाऐगे भत्ती जिसके चलते हुए आज हमने ब्लॉक एका में से 14 जवानों को सेलेक्ट करके भर्ती किया है इस कार्य बुलंदियों तक ले जाने के लिए उपस्थित लोगों के नाम कुछ इस प्रकार से रहे लाखन सिंह सिक्योरिटी गार्ड भूपेंद्र गुर्जर सिक्योरिटी गार्ड यह बंपर भर्ती में आए हुए सिलेक्टेड हुए छात्रों के खिल उठे चेहरे वहीं पर उपस्थित सेलेक्ट हुए छात्रों में से दी गई जानकारी में बताया गया हम बेरोजगार हैं हमें किसी ना किसी कारण से यह रोजगार प्राप्त हुआ है हम इसमें संतुष्ट हैं और हम इस नौकरी को करने के लिए तैयार हैं इस शुभ अवसर पर ब्लॉक एका के अधिकारी कर्मचारी गढ भी रहे उपस्थित
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



