सहरसा बिहार अज्ञात वाहन की ठोकर।ठोकर लगने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मौत।पुलिस जांच में जुटी
अज्ञात वाहन की ठोकर।ठोकर लगने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मौत।पुलिस जांच में जुटी

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज देर शाम अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से 60 वर्षीय बुजुर्ग बुरी तरह जख्मी हो गया।आनन फानन में जख्मी को नजदीकी पीएचसी ले गया जहां डॉ ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गयी।घटना जिले के सोनवर्षा राज की बताई जा रही है।
जानकारी हो कि मृतक का नाम कैलाश राय है जो खगड़िया जिले के बेलदौर थानां क्षेत्र अंतर्गत पिरनगरा वार्ड नं 10 का रहने वाला बताया जा रहा है।कैलाश रॉय पिरनगरा गांव के रहने वाले ललन सिंह के यहां नोकरी करता था।आज किसी काम से सोनवर्षा राज आ रहा था रास्ते में ही कोई अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया।ठोकर लगने से कैलाश रॉय बुरी तरह से जख्मी हो गया।सूचना मिलते ही ललन सिंह का पुत्र मन्नू सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर जख्मी कैलाश राय को नजदीक के पीएचसी में भर्ती करवाया।जहां डॉ ने बेहतर ईलाज को लेकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।जहां ईलाज के दौरान कैलाश राय की मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
वहीं इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र मिथिलेश राय ने बताया कि ललितेश्वर प्रसाद सिंह के यहां नोकरी करता था।ललितेश्वर प्रसाद सिंह के बेटे मन्नू सिंह के साथ आज सोनवर्षा राज आया था।अब कैसे धक्का लगा ये बात हम कह नहीं सकते है।वही न बताएगा कि कैसे धक्का लगा।वहीं उन्होंने ये भी बताया कि हमको सूचना मिली थी कि आपके पिताजी का एक्सिडेन्ट हो गया।उसी सूचना पर सदर अस्पताल आये।जहां उनकी मौत इलाज के दौरान हो गयी है।
Subscribe to my channel


