Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

चित्रकूट श्री तुलसी जन्मभूमि राजापुर धाम में अति प्राचीन श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर को जाने वाली मुख्य मार्ग में जबरिया अतिक्रमण

श्री तुलसी जन्मभूमि राजापुर धाम में अति प्राचीन श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर को जाने वाली मुख्य मार्ग में जबरिया अतिक्रमण

Spread the love

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

 

जनपद के राजापुर तहसील मैं पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष अनिल देवारवा अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ जिला अधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद को प्रार्थना पत्र दिया श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर को जाने वाले मुख्य मार्ग में चारों तरफ अतिक्रमण है बताते चलें कि श्री तुलसी जन्मभूमि राजापुर धाम के श्री संकटमोचन मंदिर में अगहन माह में पूरे 1 माह विशाल मेले का आयोजन होता है जिसमें दूरदराज से हजारों श्रद्धालु दर्शनार्थी यात्री श्री संकट मोचन मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं जिसमें अतिक्रमण होने से दर्शनार्थी श्रद्धालुओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है वाहन का आवागमन बिल्कुल भी नहीं हो पाता जिससे और भी समस्या बनी रहती है इसलिए यह अतिक्रमण अभिलंब रोड से हटना चाहिए , जिससे यात्रियों श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों को होने वाली समस्या का निराकरण हो सके बताते चलें कि यह मंदिर लगभग 500 वर्ष पुराना है और इसका इतिहास यह है कि इस श्री संकट मोचन हनुमान जी की दिव्य मूर्ति को विश्व विख्यात विश्व कवि संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी की हस्त निर्मित दिव्य मूर्ति है जिसका जनपद में बहुत ही महत्व है अतिक्रमण होने से ना तो श्रद्धालुओं को वहां पर भंडारा करने की कोई जगह मिलती है और ना ही आवागमन में सुगमता है उक्त जानकारी अनिल देवरवा जिला अध्यक्ष पत्रकार समाज कल्याण समिति के द्वारा प्राप्त इस मौके पर हंसराज सिंह मनीष मिश्रा शिरीष मिश्रा दिलीप पांडे अखिलेश द्विवेदी हर्ष गौतम जन्मेजय शुक्ला अजय तिवारी रमणीश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे

मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com