फिरोजाबाद आर्य समाज मंदिर पर हिंदू जागरण मंच नगर टूण्डला की मासिक बैठक हुई
आर्य समाज मंदिर पर हिंदू जागरण मंच नगर टूण्डला की मासिक बैठक हुई

अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट
कल दिनांक 1 जनवरी 2023 को नगर संयोजक एडवोकेट योगेश कुमार जी की अध्यक्षता में आर्य समाज मंदिर पर हिंदू जागरण मंच नगर टूण्डला की मासिक बैठक हुई।। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला संयोजक एडवोकेट संजय प्रताप सिंह जी ने कहा कि हमको संगठन को गति देने के लिए बैठकों का दौर बढ़ाना होगा तेज गति से हिंदू जागरण अभियान चलाना होगा जिससे लव जिहाद लैंड जिहाद पर रुकावट हो सके देश के अंतर्गत लव जिहाद की घटनाएं बहुत बढ़ रही है यह घटनाएं हिंदू जागरण अभियान से ही रोकी जा सकती है साथ में नगर संयोजक योगेश कुमार जी ने नगर इकाई का विस्तार करते हुए नई रचना अनुसार श्री प्रिंस जी को नगर सह संयोजक, श्री अंकित कौशल जी स्वावलंबन प्रमुख, नवीन शर्मा जी सह स्वावलंबन प्रमुख, श्री महेंद्र प्रधान जी संपर्क प्रमुख,
श्री परमिंदर सिंह जी आर्थिक व्यवस्था प्रमुख श्री राजीव सविता जी आर्थिक व्यवस्था सह प्रमुख, श्री आशीष पचौरी जी नगर प्रचार प्रमुख श्री संतोष शर्मा जी प्रचार सहप्रमुख श्री दीपक कुमार दुबे अवैध अतिक्रमण प्रमुख श्री कपिल जादौन जी अवैध अतिक्रमण सहप्रमुख की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जिला सहसंयोजक सुरेंद्र बघेल जी ललित कुमार जी जिला युवा कार्य प्रमुख श्री रोहित जी, कन्हैया जी, राजेन्द्र बघेल जी
रामपाल सिकरवार जी आदि उपस्थित रहे।।।
Subscribe to my channel


