गढ़वा झारखंड तेंदुए ने12 वर्षीय युवक को खा डाला रमकंडा प्रखंड में दहशत का माहौल है
तेंदुए ने12 वर्षीय युवक को खा डाला रमकंडा प्रखंड में दहशत का माहौल है

तेंदुए ने12 वर्षीय युवक को खा डाला रमकंडा प्रखंड में दहशत का माहौल है
संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
तेन्दुए ने खेलते हुए बालक को मार डाला ।
अनुमंडल की तीसरा घटना
गिरिनाथ सिंह ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा सरकार से अविलंब तेन्दुए को मारने की मांग किया है ।
रंका अनुमंडल क्षेत्र के रमकंडा प्रखण्ड अंतर्गत बलीगढ पंचायत के कुशवार की घटना से मर्माहत है ।आसपास के लोग ।वहीं पर क्षेत्र के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने तेंदुए को आदमखोर घोषित करते हुए सरकार से इस तेंदुए की मारने की मांग की है।
रमकंडा प्रखंड के बलीगढ़ पंचायत अंतर्गत ग्राम कुशवार के हरेंद्र घासी पिता स्वर्गीय बली घासी को तेंदुआ ने मार डाला की खबर आग की तरह फैल गयी है । बलीगढ़ पंचायत के मुखिया विनोद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 3 बच्चे घर के पास में ही खेल रहे थे ।उसी दौरान अचानक तेंदुआ ने अचानक हमला बोला और 1 बच्चा जिसका नाम हरेंद्र घासी है। उसको तेंदुआ गर्दन से पकड़कर घसीटते हुए ले जा रहा था। पास में खड़े ग्रामीणों के द्वारा हल्ला गुल्ला मचाते हुए पीछा किया गया। तदुपरांत तेंदुआ बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भागा तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी ।यह घटना शाम लगभग 6:00 बजे के बीच में घटित हुई है।
Subscribe to my channel



