सहरसा बिहार सहरसा नगर निकाय चुनाव 2022 के प्रथम चरण में जिले के एक नगर परिषद व चार नगर पंचायतों के लिए होने वाली मतदान की प्रक्रिया
सहरसा नगर निकाय चुनाव 2022 के प्रथम चरण में जिले के एक नगर परिषद व चार नगर पंचायतों के लिए होने वाली मतदान की प्रक्रिया

रिपोर्ट विकास कुमार सहरसा बिहार
सहरसा नगर निकाय चुनाव 2022 के प्रथम चरण में जिले के एक नगर परिषद व चार नगर पंचायतों के लिए होने वाली मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से ही शुरू हो गई है प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव में एक नगर परिषद व 4 नगर पंचायत के कुल 97 वार्ड के 110798 मतदाता 158 मतदान केंद्र व पांच चलंत मतदान केंद्र पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसमें 57219 पुरुष मतदाता और 53576 महिला मतदाता मतदान में भाग ली है वही मतदान केंद्रों पर जोनल मजिस्ट्रेट ,पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, सहित दंडाधिकारी को नियुक्त किया गया है तस्वीर सहरसा जिले के सौर बाजार नगर पंचायत की है जहां नगर पंचायत के मध्य विद्यालय में सुबह 7:00 बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली वही मतदान के प्रति लोग जागरूक भी दिखे खास तौर पर मतदान केंद्रों पर पुरुषों की संख्या के मुताबिक महिला मतदाताओं की संख्या अधिक देखी गई सभी के चेहरे पर मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया महिला सुबह 7:00 बजे से ही घर का सारा कामकाज छोड़कर पहले मतदान केंद्र पहुंचे अपने मताधिकार का प्रयोग किया मतदान करने आए मतदाताओं ने बताया कि वे विकास के मुद्दे पर वोट करने आए हैं नगर पंचायत में विकास हो समस्या पंचायत की दूर हो जलजमाव की समस्या दूर हो साथ ही साथ अनेकों समस्याओं को लेकर देव मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे है
Subscribe to my channel


