ताला बंद में नगद समेत 5 लाख की संपत्ति की चोरी
ताला बंद में नगद समेत 5 लाख की संपत्ति की चोरी

*ताला बंद में नगद समेत 5 लाख की संपत्ति की चोरी*
बरारी थाना क्षेत्र के काबर पंचायत स्थित काबर चौक पर मुन्नू कुमार मंडल के दुकान में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने बंद ताला में नगदी सहित लगभग 5 लाख रुपए के संपत्ति की चोरी कर ली गई मुन्नू कुमार मंडल ने घटना के संबंध में बताया कि सब दिन की तरह कल संध्या 8:00 बजे ताला बंद करके अपने घर गए थे और जब सुबह दुकान आते हैं तो दुकान खोलने के बाद पता चलता है कि दुकान में लाखों की संपत्ति चोरी हो गई अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है उन्होंने बताया की 43000 रुपया 27 मोबाइल एक लैपटॉप और एक हार्ड डिस्क सहित दुकान का सारा सामान चोरों ने चोरी कर लिया है उन्होंने बताया कि घटना की सूचना के बाद सेमापुर ओपी में अज्ञात चोरों के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया हूं घटना के सूचना के बाद मेरे दुकान पर सेमापुर पुलिस पहुंचकर घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है
Subscribe to my channel


