Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

चित्रकूट चित्रकूट मऊ तहसील परिसर में विनय कुमार उर्फ मुन्ना देवरवा भारतीय किसान यूनियन ने तहसील समीक्षा बैठक का आयोजन किया

Spread the love

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

आज चित्रकूट मऊ तहसील परिसर में विनय कुमार उर्फ मुन्ना देवरवा भारतीय किसान यूनियन ने तहसील समीक्षा बैठक का आयोजन किया।

जिसमें आपको बता दें की भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने कमर तोड़ बढ़ते डीएपी के मूल्य व सही से किसानों की समस्याओं का अतिशीघ्र निस्तारण न होने को लेकर और जितोड़ महंगाई को लेकर कर सरकार पर लगाए गंभीर आरोप।

जिसमें जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन ने गोष्ठी का आयोजन किया..

उन्होंने बताया की की हमारे जनपद के लगभग 23 गांव है जो यमुना बाढ़ से प्रभावित हुए है और किसान भाइयों के फसलों का भारी नुकसान हुआ है जिसमें आज तक शासन द्वारा देयराशि के बाद भी मुवावजा किसान भाइयों को नही मिला है ,

निराश्रित अन्ना गौवंशो की उचित व्यवस्था भी नही की गई , जिससे अन्ना गौवंश इधर उधर टहलते और किसान भाइयों के फसलों को बर्बाद करते है भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

साधन सहकारी समितियों में पीसीएफ केंद्रो पर अतिशीघ्र DAP उर्वरक उपलब्ध कराई जाए.. किसानों भाइयों में डीएपी को ले कर त्राहि त्राहि मची हुई है।

जनपद में धान क्रय केंद्र खोले जा चुके है अभी तक ना तो किसानों को टोकन दिया जा रहा है न ही धान की तौल की जा रही है ।

धान क्रय केंद्रों पर अभिलंब धान की खरीदारी सुचारु रुप से चालू की जाए।
नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष विनय कुमार त्रिपाठी उर्फ मुन्ना देवरवा ने कहा कि जनपद के किसानों में भारी असंतोष है
ना तो किसानों को सही समय से बिजली उपलब्ध हो पाती है ना ही किसानों को उर्वरक की सही समय पर उपलब्धता संभव हो पा रही है कई जगह नहरों में पानी नहीं आ रहा है अन्ना निराश्रित गोवंश सबसे भारी समस्या है हम किसानों के सामने लेकिन शासन-प्रशासन के कान तक यह बात क्यों नहीं पहुंच रही है और किसान भाइयों की भारी समस्या का आखिर निस्तारण क्यों नहीं किया जा रहा है भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष होने के नाते मैं अपने किसान भाइयों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हर समय हमेशा अपने जनपद के किसान भाइयों के साथ हूं। और आज इन सभी मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी मऊ को ज्ञापन सौंपा जा रहा है जिससे हम सभी किसान भाइयों की समस्याओं का अति शीघ्र निस्तारण हो सके।
इन सभी मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला को दिया गया ज्ञापन ।
जिसमे उपजिलाधिकारी मऊ ने मामले को संज्ञान मे लेकर उचित कारवाही करने के लिए अस्वस्थ किये है..

मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com