Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सुपौल बिहार दलालों के द्वारा वितरण हो रहा आधार कार्ड
दलालों के द्वारा वितरण हो रहा आधार कार्ड

दिनेश दिवाकर
*दलालों के द्वारा वितरण हो रहा आधार कार्ड*
पूरा मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत ग्राम मान गंज पश्चिम के पोस्टमैन पप्पू सिंह के पुत्र निखिल कुमार के द्वारा आधार कार्ड मान गंज पश्चिम में वितरित होता है जो लोगों को घरों में देने के दौरान आधार कार्ड लोगों से पैसा की लूट किया करता है जिससे लोग परेशान हैं आधार कार्ड देने के दौरान लोगों से ₹20 की लूट करता है जो अभी भी प्यून के रूप में बहाली हुआ है वह रखता है बिजोलिया एवं दलाल के मार्फत से आधार कार्ड गांवों में लोगों को आधार कार्ड दिलवा आता है ₹20 में लोगों का कहना है कि ऐसे पोस्टमैन पर कार्रवाई करने की मांग की इसके पश्चात ग्रामीणों का कहना कि सुशासन बाबू के राज में लोगों को ₹20 में आधार कार्ड दिया करेंगे जबकि उनका काम है कि आधार कार्ड लोगों तक पहुंचाना
Subscribe to my channel


