फिरोजाबाद टूंडला नगर पालिका के प्रांगण में आज एक बैठक का आयोजन किया गया
टूंडला नगर पालिका के प्रांगण में आज एक बैठक का आयोजन किया गया
टूंडला फिरोजाबाद
टूंडला नगर पालिका के प्रांगण में आज एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुकेश कुमार ने की मुकेश कुमार ने बताया है कि आज हमारी बैठक का उद्देश्य यह है कि टूंडला नगर को पॉलिथीन से मुक्ति दिलानी है प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए हम सभी को घर घर जाकर जनता को समझाना है पॉलिथीन हमारे लिए कितनी नाशवान चीज है पॉलिथीन जमीन बंजर हो जाती है अगर होगा जलाई जाए फेफड़ों में नुकसान पहुंचता है इसीलिए हम संकल्प लें आज से हमें टूंडला शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाना है उन्होंने एक नारा भी दिया हम सब ने | ठाना हैं टूंडला शहर को पॉलिथीन मुक्त कराना है इस बैठक में वीरेश्वर दयाल लेखाकार तिवारी लाल प्रधान लिपिक पूर्व सुनील टैगोर पूर्व एसआई नवीन कुमार
आशु चक सचिन चक दीपक ठेनुआ जोंटी चौधरी महेंद्र कुमार मनीष कुमार बेताब विजय सिंह पवन शर्मा प्रमोद राजू किशन अमन और अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद