सहरसा बिहार पप्पू यादव के पैतृक गांव खुर्दा में होगा लोक चुनाव का शंखनाद,11 दिसंबर को कार्यकर्ताओ की बैठक
पप्पू यादव के पैतृक गांव खुर्दा में होगा लोक चुनाव का शंखनाद,11 दिसंबर को कार्यकर्ताओ की बैठक

रिपोर्ट सुभाष भाई सहरसा बिहार
सहरसा जन अधिकार पार्टी(लो0) का कोशी और पूर्णिया प्रमंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओ का एक दिवसीय बैठक जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पैतृक गाँव में भव्य बैठक रखा गया है।इस बैठक को सफल बनाने के लिए जिला के जन अधिकार पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता की लोकसभा स्तरीय बैठक पार्टी कार्यालय शिवपुरी में जिला अध्यक्ष रंजन यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित की गई। अध्यक्षीय उद्घबोधन में श्री यादव ने कहा 11 दिसम्बर को पप्पू यादव के नेतृत्व में लोकसभा चुनावी बिगुल फुंका जाएगा।वही हमलोग सहरसा से काफी मजबुती से खुर्दा पहूँच कर पप्पू यादव जी के हाथों को मजबुत करेगें। मधेपुरा लोकसभा में इसबार पप्पू यादव का जीतना तय है। बैठक को संबोधित करते हुए अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पासवान और महासचिव शशि भूषण यादव ने कहा कि हमारा लक्ष्य है इस बार पप्पू यादव जी भारी बहुमत से विजयी हो। इसके लिए सभी कार्यकर्ता अभी से बूथ स्तर पर काम करने की जरूरत है। वही प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश यादव एवं पूर्व जिलाध्यक्ष जीबू आलम ने कहा लोकसभा एवं विधानसभा स्तरीय की एक मजबूत टीम गठित करने की जरूरत है ।युवा जिला अध्यक्ष समीर पाठक और युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष डॉ कपिल देव ने कहा सभी कार्यकर्ता मुस्तैदी से काम करते हैं तो मधेपुरा लोकसभा के सहरसा में जन अधिकार पार्टी काफी मजबूत है हम लोकसभा चुनाव जीतेंगे।
Subscribe to my channel



