गढवा : *फिर से गाँव में हुआ उजाला… युवा समाजसेवी ने दुरूस्त करवाया बिजली का परिचालन*

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट

काण्डी/ प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत खुटहेरिया के केवाल टोला ट्रांसफार्मर और MCB की गड़बड़ी के कारण तकरीबन 20 दिनों से वहाँ लोग अंधेरे में रहने को विवश थे. उक्त विषय की जानकारी मिलने के बाद गंभीरता पुर्वक युवा समाजसेवी सह मुखिया प्रत्याशी राकेश कुमार रंजन ने अपने निजी खर्च से बिजली मिस्त्री अजय ठाकुर को बुलाया व बिजली परिचालन को दुरूस्त कराया.!!
जानकारी देते हुए समाजसेवी राकेश रंजन ने कहा कि आज के समय में बिजली हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गयी है और हम बिजली के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते.!!
राकेश ने यह भी कहा कि मैं सदा अपने क्षेत्रों को विकसित करने के लिए संघर्ष के साथ साथ जरूरतमंदों तक पहुंचने का वादा करता हूँ.!!
अपने पंचायत की हर छोटी बड़ी समस्याओं को समाप्त करने की भरपूर कोशिश करूँगा.!!
बिजली दुरूस्त कराने के दौरान उपस्थिति ग्रामीणों ने युवा समाजसेवी सह मुखिया प्रत्याशी राकेश कुमार रंजन को तहे दिल से अभिवादन व ताली के साथ हौसला को बढ़ाया.!!
मौके पर लामगिर अंसारी, विकाश रंजन, उत्तम कुमार, इनिष अंसारी, रामअशीष रजवार, वकील अंसारी, सकेन्द्र गुप्ता, नवसाद अंसारी, अजीज अंसारी, समीम अंसारी, आलमगीर अंसारी और अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Subscribe to my channel


