सहरसा बिहार बाइक चोर को लोगों ने पुलिस के हवाले किया
बाइक चोर को लोगों ने पुलिस के हवाले किया

रिर्पोट – ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर- बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना अंतर्गत बैजनाथपुर चौक स्थित मछली मार्केट से शुक्रवार की देर रात्रि को चोर ने एक बाइक चुराने की प्रयास कर रहा था। लोगों ने चोर को बाइक के साथ रंगे हाथ पकड़ कर पुष्ट पिटाई करते हुए बैजनाथपुर पुलिस के हवाले कर दिया। पिड़ीत गम्हरिया पंचायत ईटहारा गांव वार्ड नंबर 7 निवासी सुनील सहनी ने बताया कि अन्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी मछली मार्केट परिसर में अपने घर के बाहर बाइक को लगा कर सपरिवार एक कमरा में सो गया था। इसी दौरान गम्हरिया गांव के रामदेव यादव के पुत्र राजकुमार यादव ने बाइक चुराने की कोशिश कर रहा था कि जैसे ही मास्टर चाबी से लॉक को तोरा कि नींद मेरा खुल गया बाहर झांक कर देखा तो बाइक को धीरे से निकाल रहा था। हल्ला करने पर आस-पड़ोस के पांच छह लोग घटनास्थल पहुंच गए, और चोर से पूछताछ करने लगे, हालांकि चोर ने चोरी की घटना को स्वीकार किया। जिसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। ज्ञात हो कि 4 दिन पूर्व इसी मछली मार्केट से एक बैटरी की भी चोरी कर ली गई थी। बैजनाथपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है हालांकि समाचार संकलन के दौरान पीड़ित परिवार से पुलिस शिविर में आवेदन नहीं दिया गया था।
Subscribe to my channel



