सुपौल युवक अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

रिपोर्टर:-आलोक बादल त्रिवेणीगंज (सुपौल)
त्रिवेणीगंज(सुपौल)-स्थानीय थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बुधवार की संध्या को थाना क्षेत्र के महेशुआ गांव वार्ड 13 से पकड़े गए युवक की पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई।प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी गणपति ठाकुर ने बताया कि सूचना मिली थी कि मनीष कुमार अपने एक अन्य साथी के सहयोग से आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार लाये है।इस सूचना के आलोक में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर आरोपी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।इनके पास से एक देशी राइफल, .315 बोर का एक जिंदा गोली एवं एक मोबाइल फोन से बरामद कर जब्त किया गया है जबकि एक अन्य साथी भागने में सफल रहा है।जिसकी पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी को लेकर विशेष छापेमारी की जा रही है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।छापेमारी टीम में पुलिस के कृष्ण कुमार,मनीषा चक्रवर्ती, रश्मि शर्मा ,संतोष कुमार आदि शामिल थे।
Subscribe to my channel



