सुपौल नगर परिषद गठन को लेकर SDM ने रखी स्थानीय लोगों के साथ बैठक

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित सभागार में नगर परिषद गठन को लेकर स्थानीय लोगों के साथ SDM, द्वारा बैठक रखने की है।
SDM, एस जेड हसन, ने बताया की त्रिवेणीगंज नगर परिषद का गठन किया गया है।
राज्य चुनाव आयोग का निर्देश है की त्रिवेणीगंज अनुमंडल में जो चार पंचायतों को नगर परिषद घोषित किया गया है।
जैसे थलहा गढ़िया दक्षिण, बभनगामा, डपरखा, लतोना उत्तर,
सभी पंचायतों का गठन किया जाना है।
सभी चार पंचायतों में -कुल-27-वार्ड चयनित करना है।
जिसमें वार्ड चयनित करने के लिए पदाधिकारियों टीम गठित की गई है।
जो जल्द हीं वार्ड का चयन कर बताएगा।
क्योंकि नगर परिषद के विकास के लिए चुनाव जरूरी है।
स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर नगर परिषद में बन रहे वार्ड या अन्य सम्बंधित बातों पर विचार विमर्श किया गया।
वहीं प्रत्येक वार्ड में वोटरों की सँख्या -1353,से लेकर -2353,-के बीच में रहना है।
नाहीं-1353-से नीचे जाना है।
नाहीं-2353-ऊपर जाना है।
इसी के बीच प्रत्येक वार्ड में वोटर रखना है।
बाईट:-एस जेड हसन, SDM, त्रिवेणीगंज।
Subscribe to my channel


