बांदा सारिका शुक्ला प्रधानाध्यापिका के द्वारा की जा रही मनमानी और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

बांदा उत्तर प्रदेश न्यूज़
बांदा जनपद के ग्राम पंचायत कुचौली प्राथमिक विद्यालय कमपोजिट क्षेत्र कमासिन जनपद बांदा विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापिका सारिका शुक्ला के द्वारा मनमानी की जा रही है और मासूम बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है जब उनकी मर्जी होती है तब विद्यालय आती हैं मर्जी नहीं होती विद्यालय नहीं जाती बांदा जनपद के विभागीय अधिकारियों के पास कई बार लिखित शिकायत ग्रामीणों के द्वारा भेजी गई इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया गया है बीएसए बांदा की मिलीभगत से सारिका शुक्ला कर रही है मनमानी कक्षा 6 7 8 के बालक बालिकाओं विद्यालय के सहायक अध्यापक शिक्षामित्र सहायिका ओ से बात करने पर सभी ने बताया मैडम यहां अपने मन से आती हैं ना कोई विद्यालय समय है जब मर्जी होती है कितने बजे तब विद्यालय आती मासूम बच्चों ने बताया बच्चों ने बताया खाने-पीने की व्यवस्था भी यहां ठीक नहीं है फल दूध कभी वितरण नहीं किया जाता मैडम विद्यालय आने के बाद सिर्फ ऑफिस में ही बैठी रहती हैं कभी भी कोई क्लास नहीं लेती भारत के भविष्य मासूम नन्हे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रही हैं कब होगी इन पर कारवाई क्या ऐसे ही चलता रहेगा यह मिलीभगत का खेल जिलाधिकारी महोदय बांदा कार्यालय में फोन के माध्यम से सूचना दी गई चैनल के माध्यम से अब देखना यह है जिलाधिकारी बांदा अपने स्तर से कोई कार्यवाही करेंगे या नहीं देखते रहे आप हमारे चैनल पर पल-पल की अपडेट ग्राम पंचायत कुचौली के ग्रामीणों द्वारा मैडम की कई बार शिकायत की गई विद्यालय की सहायक अध्यापक ने बताया जिले के सभी अधिकारियों को मैडम की तानाशाही की बात पता है तब भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे आप वीडियो में साफ-साफ देख सकते हैं
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



