Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सुपौल बिहार अचानक घर में आग लग जाने से लाखों की सम्पति जलकर राख
अचानक घर में आग लग जाने से लाखों की सम्पति जलकर राख
रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
स्लग:-अचानक घर में आग लग जाने से लाखों की सम्पति जलकर राख।
एंकर:-मामला सुपौल जिला सदर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के सुखासन पंचायत अंतर्गत बरहथि वार्ड नं0-17-में अचानक आग लग जाने से लाखों की सम्पति जलकर राख होने की है।
पीड़िता ने बताया की अचानक घर में आग लग गई थी जिसमें सारा सामान कपड़ा, जेवर, जानवर, कागजात, फर्नीचर, नगदी रुपया, सहित अन्य लाखों की सम्पति जलकर राख हो गया।
बड़ी मसकद के बाद ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया।
वहीं सुखासन मुखिया प्रतिनिधि सुरेश कुमार यादव, द्वारा तत्काल पीड़ित परिवार वालों को राशन, कपड़ा,अन्य सामान देकर मदद किया।
वहीं पीड़ित परिवारों ने थाना और अंचलाधिकारी के पास सरकारी लाभ के लिए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
बाईट:-पीड़ित।
बाईट:-सुरेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि।