चित्रकूट किसान परेशान ठेकेदारों और जिम्मेदारों की मिलीभगत से
किसान परेशान ठेकेदारों और जिम्मेदारों की मिलीभगत से

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
किसान परेशान ठेकेदारों और जिम्मेदारों की मिलीभगत से
चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर ब्लाक पहाड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्लीमल में स्थित चिल्लीमल पंप कैनाल के अंतर्गत पूरे क्षेत्र में खुदे नहरो की क्षमता ना बढ़ने से किसानों को समय से पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा क्षेत्र के किसान परेशान विभाग के द्वारा तीर धमाई गंगू नहर से बरद्वारा अर्की की तरफ जा रहे नहर पर फाटक लगवाने से पर्याप्त पानी नहीं जा पा रहा जिससे दोनों ग्राम पंचायतों के किसानों को समस्याएं हो रही है शासन द्वारा नहर खुदवाने के लिए रुपया बराबर भेजा जा रहा है लेकिन ठेकेदारों और विभाग के कुछ लोगों की मिलीभगत से थोड़ा बहुत खुदाई का काम करवाने के बाद कागज में पूरी नहर खुदाई करवा दी जाती है जिम्मेदारों से चैनल के माध्यम से मांग स्थल का जमीनी निरीक्षण करवाते हुए किसानों की समस्याओं का समाधान कराएं मौके में परेशान कई किसान मौजूद रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


