गढ़वा झारखंड कई वर्षों से सपना देख रहे झारखंड और बिहार के लोग आज हुआ कामयाबी
कई वर्षों से सपना देख रहे झारखंड और बिहार के लोग आज हुआ कामयाबी

कई वर्षों से सपना देख रहे झारखंड और बिहार के लोग आज हुआ कामयाबी

संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
वर्षो से स्वपन देख रहे झारखण्ड और बिहार के लोग जो हजारों सपने संयोग बैठे थे जो आज पण्डुक़ा और श्रीनगर के बिच सोन नदी मे पुल का उद्घाटन होने से आज हजारों साल के सपने पुरे हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व सांसद छेदी पासवान और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा सोन नदी पुल का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया जोकि
झारखंड बिहार सोन नदी का शिलान्यास करने 2:00 बजे के पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व सांसद छेदी पासवान और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे जो कि बताते चलें कि गढ़वा रोहतास को जोड़ने वाला सोन नदी पर शिलान्यास 14 नवंबर को किया गया टोटल खर्च 144करोडो की लागत से पुल निर्माण का होगा आदमी को बिहार या झारखण्ड जाना होता था तो 150किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता था
बिहार और झारखण्ड की दुरी 2 किलोमीटर में बिहार पहुंच सकते हैं नदी में ज्यादा पानी के वजह से बड़ी हादसा हो जाता था गढ़वा वासियों को आज खुशी का दिन है लोग सोन नदी को पार करने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता था आदमी अपनी जान को जोखिम मे डालकर सोन नदी को पार होते थे
सोन नदी मे पुल बन जाने से लोगो के बिच की दुरी ही नहीं झारखण्ड और बिहार की दुरी कम हुआ
इस उद्घाटन को देखने के लिए झारखंड से नाव के सहारे सोन नदी को पार कर शिलान्यास को देखने के लिए हजारों की संख्या मे भीड़ उमड़ पड़ी थी सभी लोगो के दिलो मे ख़ुशी का माहौल था
Subscribe to my channel



