बांदा बाँदा में लगभग दो दर्जन दबंगो ने युवक को पीटकर किया लहू-लुहान,आरोपियों पर केस दर्ज
बाँदा में लगभग दो दर्जन दबंगो ने युवक को पीटकर किया लहू-लुहान,आरोपियों पर केस दर्ज
योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
बाँदा में एक मारपीट का मामला सामने आया है जिसमे मामूली झड़प के आधे घंटे बाद लगभग दो दर्जन दबंगो ने एक युवक को दुकान में घुसकर मारपीट करते हुए लहू-लोहान कर दिया l परिजनों ने घायल युवक को चौकी कोतवाली पहुंचाया जिसपर युवक का मेडिकल परीछण कराकर मुक़दमा दर्ज कर लिया है l वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है l वहीं मारपीट की ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी l
मामला बाँदा शहर कोतवाली क्षेत्र की अतर्रा चुंगी चौकी क्षेत्र अंतर्गत खुटी चौराहा ढाल के नीचे विराट पैलेस के बगल का है जहाँ पर हाथीखाना निवासी मुवीन कुरैशी की बाईक मरम्मत की दुकान है l आज शाम 4:30 बजे मुवीन अपनी दुकान पर बैठा था तभी पोडा बाग़, गधेड मोहल्ले के लगभग 20 लड़को ने जाकर मुवीन को लाठी डंडो से पीटकर लहू-लोहान कर दिया तथा दुकान का सारा सामान फैलाते हुए तोड़फोड़ करते हुए फरार हो गए l इस घटना ने युवक का सर् फट गया व शरीर में गंभीर चोटे आई है l वहीं दुकान के बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की पूरी घटना कैद हो गयी l घटना के बाद परिजन, घायल युवक को शहर कोतवाली लेकर पहुँचे जिसपर पुलिस द्वारा युवक का मेडिकल परीछण कराकर मुक़दमा पंजीकृत कर लिया है तथा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है l घायल युवक मुवीन ने बताया की वह अपने दोस्त के साथ कोचिंग गया था वहाँ एक लड़के से हलकी सी बहस हो गयी थी जिसके बाद वह दुकान में आकर बैठ गया तभी 20 लड़को ने आकर मुझे लाठी डंडे से मारापीटा व दुकान का सामान तोड़कर व फैलाकर चले गए l
बाईट – मुवीन कुरैशी (घायल)