*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार।
*स्लग :-* एक बालक की पानी में डूबने से हुई मौत।
*स्टोरी :-* 10 वर्षीय बालक की पानी में डूबने से हुई मौत। परिवार में रो रो कर है बुरा हाल। स्नान करने के दौरान हुआ हादसा। पुलिस जांच में जुटी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से खबर सामने निकल कर आ रही है जहाँ आज दोपहर में पूजा पाठ को लेकर दो बालक चिकनी धार में स्नान करने गया था जिसमें एक बालक की गहरे पानी में चले जाने से डूबने से मौत हो गयी।मौत की खबर सुनते ही परिवार में रो रो कर बुरा हाल है।घटना सहरसा जिले के सलखुआ थानां क्षेत्र अंतर्गत चिकनी धार स्थित केनल नदी की बतायी जा रही है।वहीं पुलिस मृतक बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर साम में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।जहाँ पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बालक का नाम देवराज कुमार है जो सदर थाना क्षेत्र के कोरलाही गांव वार्ड नं 39/44 का रहने वाला बताया जा रहा है।बालक देवराज देव अपने ननिहाल सलखुआ थानां क्षेत्र के गोरियारी गांव वार्ड नं 14 गया हुआ था पूजा में।आज मंगलवार को बालक देवराज देव और दूसरा बालक बिराज कुमार स्नान करने गया था।उसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक बालक देवराज देव की मौत हो गयी तो वहीं दूसरे बालक बिराज कुमार को स्थानीय लोगों ने बचा लिया ।
मृतक बालक के परिजन चंद्रकिशोर शर्मा की माने तो देवराज देव अपने ननिहाल गया था वहां पूजा पाठ का कार्यक्रम था।पूजा पाठ को लेकर स्नान करने गया उसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबने से मौत हो गयी।वहीं सलखुआ थानां में पदस्थापित चौकीदार भीम पासवान की माने तो ये लड़का अपने ननिहाल गोरियारी गांव आया हुआ था और स्नान करने केनल नदी गया था जहाँ गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी।अभी मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने सदर असपयाल आये हैं।