सहरसा बिहार शराबी का विरोध करने पर दो व्यक्ति जख्मी पड़ा महंगा
शराबी का विरोध करने पर दो व्यक्ति जख्मी पड़ा महंगा

*शराबी का विरोध करने पर दो व्यक्ति जख्मी पड़ा महंगा*
ब्यूरो चीफ सुभाष सहरसा बिहार
सहरसा जिला के पतरघट ओपी क्षेत्र के धबौली दक्षिणी टेकनमा वार्ड नंबर 8 में गजेन्द्र मंडल, सिकंदर मंडल, पिता सरयुग मंडल दोनों ने एक शराबी का विरोध करने पर महंगा पड़ा आए दिन शराब कारोबारी या पीने वाले का मन सातवें आसमान पर पहुंच गया है। छठ घाट पर से वापसी आने के क्रम में दो पक्षों के बीच बातों बातों में झड़प हो गई जिसमें एक पक्ष के गजेंद्र मंडल, सिकंदर मंडल पिता सरयुग मंडल बुरी तरह जख्मी जख्मी के परिजनों के द्वारा दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतरघट में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने गजेंद्र मंडल को बेहतर उपचार के लिए सदर सहरसा रेफर कर दिया।
वही घायल के परिजन बिजेंदर कुमार मंडल, ने बताया कि छठ घाट पर शराब पीकर के मुकेश कुमार के द्वारा हल्ला किया जा रहा था। उसी को समझाने के क्रम में मुकेश कुमार ने बताया तुम हमको नहीं जानते हो जेल से मेरा पुराना संबंध है। वही छठ घाट पर से घर जाने के क्रम में पवन मंडल पिता शतन मंडल कुलो मंडल, बालों मंडल, सतन मंडल, रतन मंडल, अन्य लोग के साथ मारपीट किया।
Subscribe to my channel


