बांदा दबंगों से परेशान बुजुर्ग ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
दबंगों से परेशान बुजुर्ग ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

बांदा जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी सुखलाल पुत्र मैकू ने पुलिस अधीक्षक बांदा को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 19-8- 2022 को वह अपनी बाइक संख्या यूपी 90 Y8285 से अपने खेत देखने गया था। जिस पर उसने अपनी बाइक बेलगांव रोड के पास पांडे तालाब के नजदीक खड़ी कर दी और अपने खेतों की ओर चला गया था। उसी समय ग्राम इटवा के ही सुन्नी पुत्र मुन्ना ,अशोक व कमलेश पुत्र दिघवा, उमेश पुत्र छेदीलाल एक राय होकर उसके पास आए और उसे गाली गलौज करने लगे वे लोग अपने खेतों के नजदीक उसकी बाइक खड़ी होने से नाराज थे। जिस पर उसने बताया कि उसने उनके खेतों के नजदीक अपनी बाइक नहीं खड़ी की जिससे नाराज होकर उक्त लोग हाथों में कुल्हाड़ी ,सब्बल ,लाठियां लेकर उसके ऊपर हमला करने को दौड़े तथा उसकी बाइक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रार्थी ने किसी प्रकार जान बचाकर स्थानीय सिंहपुर चौकी में जाकर शिकायत की जिस पर उसे बिसंडा थाने भेज दिया गया।बिसंडा थाने में थाना पुलिस ने उसकी प्राथमिकी दर्ज न करते हुए उलटा उसका 151, 107, 116 में चालान कर दिया।उसने आरोप लगाया कि स्थानीय थाना पुलिस दबंगों को संरक्षण दिए हुए है। दबंगों पर किसी प्रकार की कार्रवाई न होने से उनके हौसले बुलंद हैं।उक्त लोग राह चलते उसको जान से मारने की धमकियां दे रहे है। उसने उक्त लोगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक बाँदा से कानूनी कार्रवाई की मांग की।
Subscribe to my channel


