फिरोजाबाद सूचना का अधिकार विभाग टास्क फोर्स आवश्यक बैठक
सूचना का अधिकार विभाग टास्क फोर्स आवश्यक बैठक

टूंडला फिरोजाबाद
जिला कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग टास्क फोर्स आवश्यक बैठक जिला कार्यालय अहाता शोभाराम पर डीएपी की बढ़ती किल्लत को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई जिसमें जिला चेयरमैन डॉ बीएस गौतम ने उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से किसानों को निर्धारित डीएपी उपलब्ध कराने की मांग की गई और कहा कि डीएपी का ना मिलना एक बहुत बड़ी किसानों के लिए समस्या है यह है भाजपा का एक जुमला ही साबित हुआ है कि किसान की आय अच्छी हो जाएगी डीएपी के लिए रात्रि से ही किसान लाइन लगता है तो सुबह होते ही किसान की पत्नी इससे बुरे दिन के आएंगे कि पहले से ही किसान प्राकृतिक आपदा की मार झेलते हुए ज्वार और बाजरा की फसल गांव आ चुका है कैसे भरपाई हो पाएगी वरिष्ठ नेता अनिल उपाध्याय ने कहा कि शासन-प्रशासन किसानों को उपलब्ध कराने के लिए उचित व्यवस्था करें और भाजपा अपने दिनों को वादा पूरा करने के लिए भरसक प्रयास करें यदि समय से उपलब्ध नहीं हुई तो किसान हित में कांग्रेस आंदोलन को बाध्य होगी बैठक में प्रमोद रावत वेद प्रकाश सत्य प्रकाश खैरी सिंह राणा उदयवीर सिंह जितेंद्र कुमार अब्दुल अजीज कुरैशी राजीव मल्होत्रा अमर सिंह आदि उपस्थित रहे
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्वात की रिपोर्ट
Subscribe to my channel

