मधेपुरा : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए शुरू हुआ घैलाढ़ में नामांकन

घैलाढ़ से कविता कुमारी की खास रिपोर्ट
मधेपुरा/घैलाढ़:- बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण मतदान के लिए गुरुवार से नामांकन शुरू हो गया. पंचायत चुनावों में आमतौर पर मुखिया पद को लेकर होड़ दिखती है लेकिन इस बार वार्ड सदस्यों के नामांकन में ज्यादा भीड़ दिख रही है क्योंकि सरकार ने पंचायत के वार्ड सदस्यों को बहुत से अधिकार वार्ड के विकास के लिए दिए हैं. पहले पूरे पंचायत के विकास का ज़िम्मा मुखिया का होता था लेकिन अब वार्ड सदस्य भी अपने वार्ड में महत्वपूर्ण हो गए हैं. तीसरे चरण के नामांकन की आखिरी तिथि 22 सितंबर तक का है
नाम वापसी की आखिरी तारीख 27 सितंबर
तीसरे दौर के मतदान के लिए चल रहे नामांकन में वार्ड सदस्य के उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा दिख रही है.
तीसरे चरण के नामांकन घैलाढ़ प्रखंड में शुरू होते ही प्रखंड क्षेत्र के 9 पंचायत में सभी पदों पर कई प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन किया गया. नामांकन के प्रथम दिन मुखिया पद के लिए भतरंधा परमानपुर पंचायत से किरण देवी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किए. बरदाहा पंचायत के वार्ड नंबर 6 से वार्ड सदस्य पद के लिए अजीत कुमार ने पर्चा दाखिल किया. झिटकिया पंचायत से सरपंच पद के लिए सोनी कुमारी ने नामांकन पर्चा दाखिल किए!
नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद मुखिया प्रत्याशी किरण देवी ने कहा कि मैं भतरंधा परमानपुर पंचायत के सर्वागीण विकास हेतु सदैव तत्पर थी और ऐसा कोई वार्ड नहीं जिसमें मेरे द्वारा विकास का काम जोर शोर से हुआ है यदि हमारे पंचायत की देव तुल्य जनता जनार्दन हमें फिर से पुन: मौका देती है तो मैं अपने पंचायत के विकास हेतु अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दूंगी! मेरा एक सपना रह गया है जो मुझे पूरा करना है यदि जनता जनार्दन का दोबारा आशीर्वाद मिलती है तो हम अपने सपनों को पूरा करने के लिए पटना जैसे सिटी के तरह अपने पंचायत के हर एक वार्ड को बनाने का काम करूंगी! आप लोग पता कर लीजिए मधेपुरा जिला में यदि कोई भी मुखिया विकास का काम किया होगा तो हम उससे कहीं ज्यादा विकास का काम करके अपने पंचायत में दिखाई है जो किसी से छुपा हुआ नहीं है!
Subscribe to my channel



