पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर क्रू लॉबी के पास किया विरोध प्रदर्शन
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर क्रू लॉबी के पास किया विरोध प्रदर्शन

जिला फिरोजाबाद
*पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर क्रू लॉबी के पास किया विरोध प्रदर्शन*
*जो पेंशन की बात करेगा*
*वही देश पर राज करेगा*
नार्थ सेन्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन, टूंडला द्वारा नई पेंशन स्कीम के प्रति अपना विरोध भारत सरकार तक पहुंचाने के लिए दिनांक 21/09/2023 को भोजनावकाश के समय क्रू लॉबी पास बीएलसी मोनीटोरींग सेंटर टूंडला के सामने अपनी एकता की शक्ति का प्रदर्शन किया गया जिसमे टूंडला शाखाओं के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्तोंओ ने पुरानी पेंशन की बहाली एंव नई पेंशन स्कीम को खत्म करने पर पुरज़ोर विरोध प्रदर्शन किया | इस प्रदर्शन मे भारी संख्या मे रेल कर्मचारियो ने भाग लिया व पुरानी पेंशन की बहाली हेतु कर्मचारी एकता को मजबूत बनाने का संकल्प भी लिया | इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मैकेनिकल ब्रांच के शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी ने की तथा इसका संचालन शाखा मंत्री सरदार सिंह द्वारा किया गया |
इस प्रदर्शन मे अनेक रेलवे कर्मचारियो के साथ – साथ मुख्य रूप से सरदार सिंह , जयकिशन अजवानी , कैलाश चन्द्र , अरविंद कुमार मीना , सुनील कुमार , दिनेश कुमार , रंजीत कुमार , शीतल, मीना देवी ,आशा देवी , राम अवतार , विजेंद्र कुमार , देवेश गौतम , गिरीश कुमार ,धीरी सिंह , राकेश कुमार , नरेंद्र कुमार , वीनेश कुमार , सत्तों सिंह , धर्मेंद्र कुमार , कुशाग्र सिंह, विनीत कुमार , धन्नेन्द्र कुमार , शीतला प्रसाद , आलम , प्रीतम सिंह , जितेंद्र सिंह , दया शंकर , विनोद कुमार , नरेश कुमार , राजेश कुमार ,राम राज मीना आदि मौजूद रहे |
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



